गाज़ियाबाद, मार्च 11 -- गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने आईआईटी मंडी, आईआईटी रोपर, और आईआईटी गुवाहाटी के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत छात्रों को कंप्यूटर साइंस, एआई, डाटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स में माइनर डिग्री प्रोग्राम का लाभ मिलेगा। यूनिवर्सिटी के चांसलर महेंद्र अग्रवाल, प्रो. प्रसेनजीत और प्रो-वीसी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि इस साझेदारी के तहत विश्वविद्यालय के छात्र उद्योग-संबंधित पाठ्यक्रमों, शोध अवसरों और उन्नत तकनीकी संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे। इस सहयोग का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक कौशल से लैस करना और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...