सीवान, जनवरी 26 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है। इसको लेकर अनुमण्डल मुख्यालय में दस परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। शनिवार को एसडीओ अनील कुमार व एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने सभी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रों पर शौचालय, बिजली की व्यवस्था, पेयजल, भवन की जानकारी से संबंधित प्रधानाध्यापक, प्राचार्य से ली गई। एसडीओ ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसडीओ एसडीपीओ ने सेंट जोसेफ हाई स्कूल, जी पी एस पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या मध्य विद्यालय उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय, एसकेजेआर उच्च विद्यालय, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय परीक्षा केन्द्रों का न...