लखीसराय, मई 29 -- चानन, निज संवाददाता। नवनियुक्त एसडीएम प्रभाकर कुमार से जदयू उपाध्यक्ष सह जमालपुर विधान सभा प्रभारी रामदेव मंडल ने शिष्टाचार मुलाकत उनके कार्यालय कक्ष में किया। उनके साथ जदयू कोषाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया उपेन्द्र प्रसाद वर्मा, मनीष कुमार भी मौजूद थे। जदयू उपाध्यक्ष द्वारा गुलदस्ता व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। शिष्टाचार मुलाकत के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र की भौगोलिक बनावट की जानकारी लेते हुए कहा कि पूर्व के एसडीएम की तरह विकास कार्य को तवज्जो दिया जायेगा। सरकार के तमाम योजनाओं को धरातल पर आपलोगों के सहयोग से लाया जा रहा है। समाज के किसी भी कार्य के लिए कभी भी हमें फोन कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...