प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज। कल्याणी देवी सब स्टेशन के जेई लवकुश कुमार बिंद ने एसडीओ से अभद्रता के आरोप में ठेकेदार सहित पांच लोगों के खिलाफ अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जेई की तहरीर के मुताबिक 18 दिसंबर की दोपहर पांडेय चौराहा से फकीरे वाली गली में कल्याणी देवी मंदिर के सामने मेसर्स अनमोल इन्फ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार सुजान सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी से सीवर खुदाई करा रहा था। लोगों के मना करने पर भी वह नहीं माना। जेसीबी से खुदाई के चलते भूमिगत 11 केवी की दो केबिल क्षतिग्रस्त हो गई। इससे सैकड़ों घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी होने पर मामले की सूचना कल्याणी देवी चौकी में दी गई। इससे नाराज ठेकेदार सुजान सिंह अनिल व तीन अज्ञात लोगों के साथ सब स्टेशन पहुंचकर एसडीओ, उससे व अन्य कर्मचारियों से अभद्रता की औ...