मुंगेर, नवम्बर 24 -- मुंगेर, एक संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मुंगेर प्रमंडल के सभी डीएम, डीडीसी एवं अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं, न्यायालयी कार्यों, राजस्व संग्रहण तथा शासन के प्राथमिक कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि, अनुमंडल पदाधिकारी स्तर पर प्रति सप्ताह कम से कम दो दिन तथा डीसीएलआर स्तर पर सप्ताह में पांच दिन कोर्ट का संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वयं डीसीएलआर न्यायालय का निरीक्षण करने की बात कही और स्पष्ट निर्देश दिया कि, प्रत्येक माह दायर किए जाने वाले मामलों के बराबर मामलों का निस्तारण भी करें। अपर समाहर्ता स्तर पर नियमित सुनवाई अनिवार्य की गई। आयुक्त ने मुख्यमंत्री ...