अररिया, अक्टूबर 27 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। लोकआस्था का महापर्व छठ की तैयारियों में अनुमंडलीय प्रशासन काफी सक्रिय है। रविवार को फारबिसगंज की एसडीओ रंजीत कुमार रंजन एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,बीडीओ पंकज कुमार आदि ने शहर के कोठीहाट नहर, सुल्तान पोखर सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर नप कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। इस मौके पर नप के सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज सिंह,नप प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह,नप के सिटी मैनेजर शशि आनंद,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे। दोनों अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई,सुरक्षा व्यवस्था,आवागमन वाले रास्ते की मरम्मती, चलंत शौचालय, महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम, बेरिकेडिंग,विद्युत व्यवस्था,गोताखोर, एम्बुलेंस व्यवस्था, पार्किंग स्थल आदि के संबंध में नप प्रशासन से गहन विचार विमर्श किया...