मधुबनी, सितम्बर 15 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पहली बरसात में ही अनुमंडल कार्यालय परिसर में पानी लगने से सोमवार को काम से आये लोग परेशान रहे। एसडीओ एवं डीएसपी कार्यालय के बीच रास्ते पर जमा पानी एवं फिसलन से कई लोग गिर कर चोटिल भी हुए। वकीलों एवं जमीन निबंधन के लिए आये लोग पानी हेलकर काम निपटाते रहे। इस रास्ते पर परमानेंट जलजमाव रहने से आये दिन लोगों को परेशानी उठानी पर रही है। अनुमंडल परिसर के करीब एक सौ मीटर की परिधि में ही सिविल कोर्ट,निबंधन कार्यालय,अनुमंडल कार्यालय,डीएसपी कार्यालय,आरईओ, अनुमंडल कृषि, लघु सिंचाई, डीसीएलआर कार्यालय, पीजीआरओ कार्यालय,वकालतखाना, कोर्ट में सुनवाई के लिए लाये गये कैदियों के रखने का हवालात सहित अन्य कार्यालय रहने से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग इस छोटे से कैंपस में आते-जाते हैं। वाहनों की पार्किंग की व...