खगडि़या, अक्टूबर 4 -- बेलदौर । एक संवाददाता कैंजरी पश्चिम पार के मतदाता गांव में काली कोसी नदी पर पुल निर्माण एवं पश्चिमी पार में कैंजरी में बारहमासी सड़क सुविधा के अलावा कई मांगों के समर्थन में आगामी विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने के मांग पर अधिकारियों के पहल के बाबजूद भी डटे हुए हैं। नाराज मतदाताओं को मनाने के लिए बुधवार को गोगरी एसडीओ प्रद्युमन सिंह यादव, एसडीपीओ रमेश कुमार कैंजरी पश्चिम पार पहुंच कर वार्ता की। इस क्रम में एसडीओ ने जिला परिषद अध्यक्ष के सामने समस्याओं को रखते हुए इसका समाधान करने का अनुरोध किया, लेकिन सभी नाराज मतदाता एक स्वर से इसका विरोध करते हुए सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क अथवा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शुरू करवाए जाने की मांगों पर डटे रहे। इसके साथ ही वोट बहिष्कार के निर्णय पर मांग पूरी ह...