सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- पिपराही। एसडीओ अविनाश कुणाल तथा एसडीपीओ सुशील कुमार ने गुरुवार को थाना परिसर में स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक की। जिसमें मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।एसडीओ ने कहा कि ताजिया के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।वहीं मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जाएगी। अफवाहों पर ध्यान नही देने किसी घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को देने को कहा गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने का निर्णय लिया। बैठक में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...