सीवान, अगस्त 29 -- महाराजगंज। अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को एसडीओ अनीता सिन्हा व एसडीपीओ अमन कुमार ने संयुक्त रूप से जनता दरबार लगा कर भूमि संबंधी 27 से अधिक मामलों की सुनवाई की। इसमें भूमि विवाद के मामलों में त्वरित सुनवाई एवं ऑन स्पॉट निष्पादन हुआ। सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबंधित अंचलाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों उनके क्षेत्र से संबंधित मामलों को पूरी तत्परता से निष्पादन का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा कि सीओ एवं थानाध्यक्ष प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से भूमि-विवाद को जनता दरबार लगा मामलों का त्वरित निष्पादन करेंगे। बताते चलें कि भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती हैं। साथ ही कई बार विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। जनता दरबार...