गोरखपुर, मई 9 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बार बार निवेदन के बावजूद अधिवक्ता भवन के सामने से विद्युत ट्रांसफॉर्मर न हटाये जाने से अधिवक्ताओं का गुस्सा एसडीओ के खिलाफ चरम पर पहुंच चुका है। एसडीओ के गैर जिम्मेदाराना रवैये से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य बहिष्कार कर आंदोलन की चेतावनी दी कि यदि 12 मई तक ट्रांसफार्मर का शिफ्टिंग नहीं किया गया तो 13 मई से तहसील परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील प्रकाश मिश्र व मंत्री प्रेम नारायण पाण्डेय ने उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर अवगत करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता भवन निर्माण के समय से ही सामने स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के शिफ्टिंग को लेकर अनुरोध किया जा रहा है। 3 म ई को सम्पूर्ण सम...