गढ़वा, जून 25 -- केतार। परती कुशवानी पंचायत के छावनी टोला निवासी अशोक उरांव के दस वर्षीय पुत्र जयकांत उरांव की रविवार को सोन नदी में डूबने से हुई मौत की सूचना पर बंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा सोमवार शाम मृतक के घर पहुंच कर घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही वर्षा से सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। उक्त कारण लोगों को सोन नदी तट पर स्नान करने व अपने पशुओं को नदी में नहीं ले जाने का सख्त निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए नदी में स्नान करने नहीं जाने की सलाह दी। उन्होंने मृतक जयकांत के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर मुखिया मुन्नी देवी, बीडीसी प्रतिनिधि दीनदयाल गुप्ता, राजेंद्र सिंह चेरो सहित अन्य लोग उ...