ललितपुर, दिसम्बर 17 -- 'बिजली बिल राहत योजना 2025' की कमजोर प्रगति विभागीय अधिकारियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वीरभद्र ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए विद्युत सब स्टेशन बांसी के एसडीओ सहित विभिन्न स्थानों के आठ जेई को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। 'बिजली बिल राहत योजना 2025' से विभागीय आला अधिकारियों ने बकाएदारी की वसूली को लेकर काफी उम्मीदे लगा रखी हैं। जनपद के कुल 67 हजार नौ सौ छियासी उपभोक्ताओं पर एक अरब 24 करोड़ 11 लाख रुपये बकाएदारी भी है। इसलिए लखनऊ में बैठे अधिकारी इसकी वसूली के लिए स्थानीय अफसरों के पेंच कस रहे हैं। वहीं जनपद के अधिकारियों की कोशिशें रंग नहीं ला रही है। कई बार संपर्क के बाद भी बकाएदारी जमा करने के नाम पर उपभोक्ता आगे नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ अधिकारी सही ढंग से काम भी नहीं कर रहे हैं। ...