मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- साहेबगज, हिसं। नव पदस्थापित एसडीओ पश्चिमी डॉ. आकांक्षा आनंद मंगलवार को साहेबगज पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने प्रखंड और अंचल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंड कार्यालय की सामान्य रोकड़ पंजी और उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। वहीं अंचल कार्यालय की रोकड़ पंजी, आगत निर्गत पंजी एवं जनता दरबार से संबंद्ध वादों का अवलोकन किया। एसडीओ ने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ मीनू कुमारी, सीओ पिंकी राय, बीपीआरओ अन्नपूर्णा कुमारी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...