संभल, फरवरी 17 -- भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष से अभद्रता के मामले में दूसरे दिन भी पदाधिकारी व किसानों का धरना प्रदर्शन विद्युत उपकेंद्र पर जारी रहा। जमकर नारेबाजी की गई। वक्ताओं ने विचार रखे। महापंचायत का ऐलान करते हुए अधिक से अधिक किसानों से पहुंचने की अपील की गई। महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। एसडीओ पर कार्रवाई की मांग की गई। रविवार को विद्युत उपकेंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने कहा कि विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसडीओ व जेई विजिलेंस टीम से हमसाज होकर किसानों व उपभोक्ता का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। इसको लेकर शनिवार को बिजली घर पहुंचकर आवाज उठाई गई तो, एसडीओ भड़क गए और उनके साथ अभद्रता करने लगे। धक्का मुक्की भी की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अं...