गढ़वा, अक्टूबर 27 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड में नहाए खाय के साथ ही छठ महापर्व प्रारंभ हो गया है। रविवार की शाम अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण कर रात्रि में छठ व्रतियों के द्वारा खरना का प्रसाद ग्रहण किया। मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित सूर्य मंदिर परिसर में चल रहे छठ पूजा का आयोजन व चार दिनों तक चलने वाले मेला का वंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने जायजा लिया। उन्होंने मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष से महापर्व को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में छठ पूजा का यहां सबसे बड़ा आयोजन होता है। उन्होंने मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी को मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में पानी की समस्या है जिसे जल्द ही समाप्त किया जाएगा। मौ...