गुमला, मई 24 -- कामडारा। बसिया एसडीओ जयवंती देवगम ने सुरहू पंचायत क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरहू खास और केउंद टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र का जायजा लिया और वहां कार्यरत सेविका व एएनएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसडीओ ने आम बागवानी और कूप निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को पारदर्शिता, गुणवत्ता और तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान बीडीओ जोसेफ कंडुलना सहित अन्य प्रखंडकर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...