पाकुड़, जुलाई 13 -- लिट्टीपाड़ा। एसं प्रखंड के सूरजबेडा पंचायत सचिवालय में शनिवार को जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी ने बताया कि आदिवासी ससमुदायों के लिए सरकार ने धरती आबा जनभागीदारी अभियान प्रारम्भ किया गया है। जो एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी अभियान है और इस अभियान का उद्देश्य सरकारी लाभों को आदिवासी समुदायों के बीच पहुंचाना है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने कहा कि सरकार कि कल्याणकारी योजनाओं जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना ही सरकार का लक्ष्य है। शिविर में मोहनपुर, सूरजबेडा, जितालपुर, चितलो और कारिपहाड़ी ग्रा...