गुमला, अगस्त 29 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर गुरुवार को एसडीओ राजीव नीरज और नगर परिषद प्रशासक मनीष कुमार ने सदर अस्पताल गुमला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनुपम किशोर के साथ ओपीडी,मैटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, एमटीसी सेंटर, जनरल वार्ड, जांच घर, कॉल सेंटर, एसएनसीयू, कुपोषण वार्ड, फार्मेसी कक्ष और पोस्टमार्टम हाउस सहित विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने कई खामियों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। साथ ही पोस्टमार्टम हाउस के समीप सड़क पर कचरा डंप नहीं लगाने और नगर परिषद कर्मियों द्वारा समय पर कचरा उठान...