लातेहार, जून 18 -- लातेहार प्रतिनिधि। रूटीन विजिट के तहत सदर एसडीओ अजय कुमार रजक ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। मौके पर एसडीओ ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, जनरल वार्ड,शिशु वार्ड समेत कई वार्डों का निरीक्षण किया। वहीं वार्ड में मौजूद मरीजों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिल रही सुविधाओं से रूबरू हुए। उन्होंने डॉक्टर सुदामा राम से मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा और कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह रेगुलर विजिट है। जांच की जा रही है कि मिनिमम रिसोर्स के तहत अस्पताल सरल तरीके चलें। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था हो, इसके लिए जिला प्रशासन पहल कर रही है। मरीजों को सारी सुविधाएं सदर अस्पताल में ही मिले, इसके लिए भी प्रयास किया जा रहा है। मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिं...