कटिहार, फरवरी 20 -- प्राणपुर,एक संवाददाता पंचायत सरकार भवन बस्तौल में बुधवार को सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने लगातार दो घंटे तक संचालित सभी योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व पंचायत सचिव गौरव कुमार को भी बुलाया गया है। स्वच्छता से संबंधित सोख्ता निर्माण कार्य को लेकर जांच कार्य जारी है। लगातार दो दिनों तक निरीक्षण किया जाएगा। मौके पर स्थानीय मुखिया मुजाहिद आलम, कार्यपालक सहायक,पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...