गुमला, जुलाई 7 -- डुमरी, प्रतिनिधि। श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी ने डुमरी स्थित ऐतिहासिक टांगीनाथ धाम का निरीक्षण किया। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर एसडीओ ने टांगीनाथ पहुंचकर मेले के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सुरक्षा, सफाई, पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला समिति के साथ बैठक कर सभी विभागीय पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि मेले के दौरान मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से क्रियाशील रहना चाहिए और वॉलेंटियर्स की तैनाती उनके पहचान पत्र के साथ की जाए। उन्होंने सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही। आवश्यकता अनुसार महिला एवं पुरुष पुलिस बल की पर्याप्त त...