मधुबनी, मई 30 -- रहिका,निज संवाददाता । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीओ चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई । बैठक में न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता,स्वीप एवं मतदाता सूची सुधार के लिए पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अवर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दिवाकर चौधरी ने मतदाता सूची अद्यतन, सुधार एवं स्वीप अभियान की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिया। बैठक में मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, छाया, संकेतक बोर्ड जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके अतिरिक्त, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य हेतु फॉर्म 6 नया नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 7 नाम हटाने हेतु ...