समस्तीपुर, मई 31 -- विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली वाया नदी पर बने बांध में जगह जगह बनाए गए सलुईस गेट और बांध की स्थिति का निरीक्षण शुक्रवार को एसडीओ किशन कुमार ने किया। इस दौरान उनके साथ बीडीओ महताब अंसारी, सीओ कुमार हर्ष एवं बाढ़ नियंत्रण सहायक अभियंता स्वागीतिका राय मौजूद थे। एसडीओ किशन कुमार ने प्रखंड के शेरपुर, मऊ अखाड़ा घाट, गोपालपुर, वाजिदपुर एवं खनुआ में स्थित कुल पांच सलुईस गेट और बांध की स्थिति का निरीक्षण किया तथा बाढ़ पूर्व स्तिथियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को गेट की मरम्मत एवं देखरेख करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय इन गेटों पर विशेष ध्यान एवं नियंत्रण रखने की आवश्यकता होती है। इस कारण अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी कोई समस्या या खराबी है उसे शीघ्र दूर कर लिया जाए। विभाग क...