बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- एसडीओ ने रहुई के मतदान केंद्र का लिया जायजा फोटो : रहुई एसडीएम : रहुई मध्य विद्यालय मतदान केन्द्र का बुधवार को जायजा लेते एसडीओ काजले वैभव नितिन व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। एसडीओ काजले वैभव नितिन ने बुधवार को रहुई मध्य विद्यालय मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। मतदान केंद्र की साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, बिजली व्यवस्था, कमरे की स्थिति और अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच की। मध्याह्न भोजन योजना मे तहत बच्चों को परोसी जाने वाली भोजन की भी जांच की। कचरा डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...