घाटशिला, मई 18 -- चाकुलिया। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत में शनिवार को घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ सुनील चंद्र ने पंचायत भवन की कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधायें, सेवाएं, आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियां, विद्यालयों में पठन-पाठन, शिक्षकों-बच्चों की उपस्थिति, परिसर की साफ-सफाई, मनरेगा योजनाओं में अद्यतन प्रगति समेत पीडीएस दुकानों से राशन वितरण की वास्तविक स्थिति को जाना। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर समन्वित कार्रवाई करते हुए समयबद्ध रूप से दुरुस्त करें। इस मौके पर अंचल अधिकारी नवीन पुरती,बीडीओ आरती मुंडा, मुखिया दशरथ मुर्मू उपस्थित थ...