भागलपुर, सितम्बर 13 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक की गई। बैठक में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। पुलिस पदाधिकारी को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर निषेधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीपीओ वन कल्याण आनंद, एसडीपीओ टू अर्जुन प्रसाद गुप्ता समेत अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...