दरभंगा, मार्च 2 -- बिरौल। प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वेक्षण के नाम पर लूट का आरोप लगाया गया है। आरोप के अनुसार सर्वेक्षण सूची में नाम जोड़ने में मोटी रकम की सर्वे कर्मी व बिचौलिये कर रहे हैं। इसकी शिकायत मिलते ही एसडीओ ने संबंधित पंचायत के सर्वेक्षण पर तत्काल रोक लगा दी है। मामले में एसडीओ ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर अतिशीघ्र जांच कर दोषी कर्मी व संलिप्त बिचौलिये के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला पोखराम उत्तरी पंचायत का है। वार्ड की सदस्य 11 पूनम देवी एवं 16 के सदस्य रामबाबू साहू सहित ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर बताया है कि पीआरएस कुछ बिचौलियों के सहयोग से अपात्र लोगों से मोटी रकम की अवैध वसूली कर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में अपात्र लोगों का नाम जोड़ रहे हैं। इससे पात...