बोकारो, अगस्त 3 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुवा ने शनिवार को नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके अलावा जनवितरण प्रणाली दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल व विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान 10 प्लस टू उच्च विद्यालय में रास्ते में गड्ढा, आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन व बिजली कनेक्शन नहीं देख विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अविलंब इन चीजों पर कार्य करें नहीं तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। महिला ग्रुप की जनवितरण प्रणाली दुकान को आपस में मिलकर ईमानदारी से दुकान चलाने की बात कही। गुंजरडीह पंचायत के बड़की बेड़ा में एसडीओ को देख ग्रामीण काफी खुश हुए और कहा कि विद्यालय की चहारदिवारी नहीं रहने के कारण भय का माहौल मन में बना रहता है। बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम,...