भागलपुर, दिसम्बर 11 -- पीरपैंती में चल रहे थर्मल पावर निर्माण कार्य का जायजा लेने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव अशोक कुमार मंडल पहुंचे और निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य से जुड़े ऊर्जा विभाग के एसडीओ शशिकांत एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसडीएम ने वहां मौजूद थर्मल निर्माण कंपनी के कुछ अधिकारियों से भी जानकारी ली। इसके बाद प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अभिमन्यु कुमार, सीओ चंद्रशेखर कुमार, एसएचओ नीरज कुमार, बिजली एसडीओ शशिकांत आदि पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। थर्मल निर्माण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...