भागलपुर, सितम्बर 13 -- 15 सितंबर को संभावित पीरपैंती थर्मल पावर निर्माण के शिलान्यास को लेकर प्रशासन अपने स्तर से व्यापक तैयारी में जुट चुका है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पूर्णिया से वर्चुअल ढंग से इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसी को लेकर यहां पटना के एक निर्माण कंपनी द्वारा जर्मन हैंगर डोन पंडाल बनाए जा रहे। इसी निर्माण कार्य का जायजा लेने डीडीसी आ रहे हैं, इसकी जानकारी मिली थी परंतु वे नहीं आए। जबकि मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ कहलगांव से पहुंचे और चल रहे कार्यों का घूम-घूमकर जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...