भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जिला विधिज्ञ संघ परिसर में किए जा रहे भवन निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है। अपर समाहर्ता के निर्देश पर सदर एसडीओ ने जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) के महासचिव को रोक संबंधी आदेश का पालन करने का निर्देश भी दिया है। एसडीओ विकास कुमार ने डीबीए को दिए गए पत्र में कहा कि नगर आयुक्त द्वारा निर्गत नोटिस के माध्यम से निर्माण कार्य को मामले के निष्पादन होने तक पूर्णत: बंद रखने का निर्देश दिया गया है। लेकिन निर्देश के बाद भी यहां निर्माण कार्य चालू है। यह खेदजनक है। एसडीओ ने कहा कि निर्माण कार्य को तात्कालिक प्रभाव से रोकते हुए अपना पक्ष नगर आयुक्त और उनके समक्ष रखें। इस आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने इसकी जानकारी डीएम, एसएसपी, सिटी एसपी, बीडीओ-सीओ और जोगसर...