मोतिहारी, जुलाई 23 -- अरेराज। श्रवणी मेला ड्यूटी से अनुपस्थित दस दंडाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी । एसडीओ अरुण कुमार द्वारा जारी सूची में कहा गया है कि श्रावणी मेले में प्रतिनियुक्ति स्थल से दस पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिन पदाधिकारियों को दंडाधिकारी के रूप में प्रयिनियुक्ति की गई थी, वह ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं। उनमें शैलेंद्र कुमार ग्रामीण सहायक अरेराज, मिथिलेश कुमार पंचायत सचिव अरेराज, सनी कुमार पंचायत सचिव अरेराज, कृष्ण कुमार कृषि समन्वयक, हरसिद्धि ,कन्हैया कुमार कनीय अभियंता मनरेगा हरसिद्धि, रोहित कुमार कनीय अभियंता मनरेगा पहाड़पुर, प्रकाश कुमार कनीय अभियंता अरेराज, सुशीला चौधरी महिला पर्यवेक्षिका पहाड़पुर प्रसंग राज कनीय अभियंता पहाड़पुर, के नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...