छपरा, सितम्बर 10 -- गड़खा, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी नीतेश कुमार ने सीओ को पत्र भेजकर सड़क पर बाधा उत्पन्न किए जाने के मामले में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। कुदरबाधा पंचायत निवासी समाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार सिंह ने विश्वंभरपुर गांव के कुछ लोगों द्वारा सरकारी सड़क पर अतिक्रमण कर लिए जाने की शिकायत की थी। इस संबंध में पूर्व में भी एसडीओ सदर ने आदेश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...