हजारीबाग, दिसम्बर 31 -- बरही, प्रतिनिधि। रात्रि में ठंड से ठिठुरते जरुरतमंदों के बीच एसडीओ जोहन टुड्डू ने कंबल वितरण किया। एसडीओ मंगलवार की देर रात बरही चौक पहुंचे और कड़ाके की ठंड से असहाय लोगों को बचाने के लिए लोगों को कंबल ओढ़ाकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाई। एसडीओ बरही चौक के धनबाद रोड, गया रोड और हजारीबाग रोड समेत अन्य स्थानों पर दर्जनों वंचित, गरीब और असहायों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव एवं जीवन की रक्षा को लेकर जागरूक भी किया। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को आगे बढ़कर मानव सेवा करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...