गुमला, जून 10 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के ओलमुंडा पंचायत के सेमरा में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में गुमला एसडीओ राजीव नीरज ने दर्री पर बैठकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि वे नशा,अंधविश्वास, डायन बिसाही और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहें और प्रशासन को सहयोग करें। एसडीओ ने ग्रामीणों को स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़कर अपने जीवनस्तर को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने युवक-युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण और योजनाओं से लाभ उठाने की सलाह दी। इस दौरान ग्रामीणों ने कई मांगें भी रखीं। जैसे- बंद पड़े नव प्राथमिक विद्यालय को चालू करना, नया आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, नलकूप और चापाकल क...