घाटशिला, सितम्बर 11 -- घाटशिला, संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की। बैठक में राजनीतिक दलों का दावा एवं आपत्ति पर प्रपत्र उपलब्ध कराए गए। एसडीओ ने दलों से आग्रह किया कि सभी राजनितिक दल अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर नागरिकों को प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं का पंजीकरण नाम में सुधार, नाम जोड़ने, हटाने, स्थानांतरित करने आदि की प्रक्रिया की जा रही है। निर्वाचक निबंधन अधिकारी ने स्पष्ट किया इन सब कार्यों को लेकर बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। राजनीतिक दल...