कोडरमा, अप्रैल 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित शर्मा बुक सेंटर में दो दिनों तक जिला प्रशासन द्वारा छापेमारी के बाद जांच किया गया। इस बुक सेंटर की जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि किताबों में अधिक दाम का लेबल लगाकर बिक्री किया जा रहा है। डीसी के निर्देश पर एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में जांच दल मंगलवार को झुमरी तिलैया थाना के समीप संचालित शर्मा बुक सेंटर में छापेमारी की गयी। जबकि मंगलवार को ही तिलैया थाना के पीछे शर्मा बुक सेंटर के संचालक के आवासीय परिसर में संचालित किताब गोदाम में जांच करने गई टीम के लिए दरवाजा नहीं खोला गया। हालांकि बुधवार को यहां जांच के लिए पुन: एसडीओ सुबह पहुंची। दूसरे दिन संचालक द्वारा गोदाम को खोला गया। रातभर पुलिस गोदाम की निगरानी में जुटी रही। मामले में नगर प्रशासक ने शर्मा बुक सेंटर के संच...