मोतिहारी, अक्टूबर 10 -- मोतिहारी, हिप्र.। 14-गोविंदगंज विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज अरुण कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं रैंप, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं संकेतक पट्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। सेक्टर डायरी एवं रिपोर्टिंग रजिस्टर संधारित करने तथा प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट नियंत्रण कक्ष को भे...