कोडरमा, सितम्बर 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। एसडीओ रिया सिंह व नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने शुक्रवार की शाम शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाराणा प्रताप चौक, अड्डी बंगला, बेलाटांड आदि पूजा पंडाल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के पदाधिकारियों से पंडाल में फायर फाइटिंग की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा लगाने, पंडाल के बगल फोर्स आदि के लिए व्यवस्था करने, पार्किंग स्थल आदि की जानकारी ली। मौके पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, नगर परिषद के कई पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...