चतरा, नवम्बर 13 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि बुधवार को सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने सिमरिया रेफरल अस्पताल में चल रहे मरम्मती एवं निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीसीसी सड़क को देख उसे और चौड़ा सड़क बनाने का निर्देश इंजीनियरों को दिया। साथ ही उन्होंने एमटीसी वार्ड, नवनिर्मित लैब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को सुव्यवस्थित करने और मरीजों कि सुविधा को लेकर कई अन्य निर्देश दिए। उन्होंने संवेदक को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कार्य अच्छे नहीं होंगे तो एक भी बिल पास नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर जिला चिकित्सा प्रभारी जगदीश प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सिमरिया बीएम प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे। फोटो22- अस्पताल का निरीक्षण करते एसडी...