पूर्णिया, जून 10 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी ने रविवार की रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकोठी का निरीक्षण किया। एसडीओ अनुपम 9:30 बजे बीकोठी अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले इमरजेंसी गए जहां उन्होंने इमरजेंसी ड्यूटी के डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ खबर ली। वहीं रोस्टर का अवलोकन के पश्चात कर्मियों से अस्पताल के संचालन के संबंध में जानकारी लिया। इमरजेंसी पंजी का अवलोकन के पश्चात उन्होंने दवा भंडार पंजी के अवलोकन के साथ जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रांगण में खड़ी एंबुलेंस चालक से भी पूछताछ की। मौजूद कर्मियों से साफ-सफाई एवं मरीज को दी जाने वाली वाली सुविधा के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए है। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि निरीक्षण करने के पीछे मुख्य मकसद ड्यूटी पर लगे चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी को देख...