गुमला, जून 14 -- डुमरी प्रतिनिधि चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी ने शुक्रवार को डुमरी प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक विवरण प्राप्त किया। निरीक्षण के उपरांत प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अबुआ आवास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, ग्रीन राशन कार्ड, पीभीटीजी डाकिया योजना, सोना-सोबरन वस्त्र वितरण योजना, सरकारी भोजन केंद्र योजना, धान अधिप्राप्ति, मनरेगा और पशुधन योजना सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। एसडीओ ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचे, यह सभी की प्राथमिक जि...