चतरा, अगस्त 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को आयोजित आयुष्मान शिविर का एसडीओ सन्नी राज व बीडीओ देवलाल उरांव ने निरीक्षण किया।जहां उन्होंने लाभुकों से बातचीत की। योजना के लाभ बताए लोगों से अनुभव और सुझाव भी लिए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को कार्ड बनाना जरूरी है। वहीं बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में शिविर के माध्यम से बनाया जा रहा है ।जहां लोग जिसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा आयुष्मान कार्ड सरकारी अस्पतालों के डिजिटल या आयुष्मान काउंटर, प्रखंड कार्यालय, पंचायत भवन, महादलित टोलों और नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर निशुल्क कार्ड बनाए जा रहे हैं ।निरीक्षण के दौरान पंचायत के मुखिया महावीर साहू व ...