दुमका, जून 27 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। एसडीएम दुमका कौशल किशोर ने गुरुवार को प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर के सभागार में पंचायत समिति के सदस्यों के साथ अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में बैठक किया। गोपीकांदर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की थी तैयारी, लेकिन पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति कम रहने के कारण अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सका। जिससे एसडीओ दुमका श्री किशोर ने प्रखंड प्रमुख मर्सिलाता मरांडी को यथावत प्रमुख बनाए रखने की आधिकारिक घोषणा कर दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपीकांदर विजय प्रकाश मरांडी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश प्रसाद साह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...