मुंगेर, जुलाई 8 -- तारापुर। निज संवाददाता। सोमवार को एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने 26 किलोमीटर कांविरया मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं, जबकि सुरक्षा कारणों से कुछ कार्य अस्थायी रूप से रोके गए हैं। 10 जुलाई से कांवरिया मार्ग पर सभी सुविधाएं पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेला 11 जुलाई से विधिवत शुरू होगा। फिलहाल कुछ कांवरिये चलने लगे हैं। इसे देखते हुए चिन्हित स्थलों पर शौचालय व अन्य सुविधाओं को आंशिक रूप से चालू किया गया है। प्रशासनिक शिविर का ढांचा तैयार कर लिया गया है, जिसमें पंखा, कुर्सी, लाइट आदि व्यवस्थाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी धर्मशालाओं में जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। पीएचईडी और बिजली विभाग ने अपने-अपने कार्य को अंतिम रूप दे दिया है। रात्रि में पर्याप्त रौशनी के...