गढ़वा, अक्टूबर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीओ संजय कुमार ने कांडी और मझिआंव प्रखंड के कई दुर्गा पूजा पंडालों का भ्रमण व निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंडालों की सजावट, प्रकाश व्यवस्था, अग्निशमन की तैयारी, सीसीटीवी और सुरक्षा के इंतजाम और आपात निकासी मार्गों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आयोजक समितियों से बातचीत करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और उत्सव का पर्व है लेकिन आस्था के साथ साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अधिक वर्षा के कारण तालाबों और नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में मूर्ति विसर्जन के समय विशेष सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि विसर्जन जुलूस में बच्चे जलाशयों में न जाएं और गोताखोर व ...