कटिहार, सितम्बर 17 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई अनुमंडल कार्यालय सभा भवन में मंगलवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा आनंद ने किया। बैठक में एसडीपीओ अजय कुमार, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर शाह,बारसोई नपं ईओ रजनीश कुमार के साथ जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के लोग। समाज के जागरूक लोग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।बैठक में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास सम्पन्न कराने को लेकर सभी के विचार लिए गए। उपस्थित लोगों ने कहा कि इस बार गुरुवार को दशमी है इसलिए विसर्जन शुक्रवार अथवा रविवार को करने के निर्देश दिए जाएं किसी को भी गुरुवार को विसर्जन करने के लिए बाध्य नहीं किया जाए, अन्य उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार दिए तत्पश्चात एसडीओ ने...