चतरा, नवम्बर 17 -- चतरा, संवाददाता। सदर एसडीओ सह जिला कल्याण पदाधिकारी जहूर आलम सोमवार को कल्याण विभाग के लंबित मामलों की समीक्षा की। बैठक में बैठक में कब्रिस्तान परिक्षेत्र संरक्षण विकास योजना, सरना मसना परिक्षेत्र संरक्षण विकास योजना, धुमकुड़िया भवन निर्माण संरक्षण विकास योजना आदि की समीक्षा की गई। योजना के सफल क्रियान्वयन एवं उसे पारदर्शी बनाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये गये। एसडीओ जहूर आलम ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य उसी स्थान पर हो, जहां भूखंड एवं मौजा के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई हो, यह सुनिश्चित करने के लिए राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य है। निर्माण कार्य की पहली किस्त के भुगतान के समय, एमबी के साथ राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जिला कल्याण विभाग, चतरा द्वारा पहली बा...