गढ़वा, फरवरी 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्राप्त गोपनीय शिकायत के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शहरी क्षेत्र से सटे नवादा इलाके में चल रहे एक ईंट भट्ठे का औचक निरीक्षण किया। जहां अवैध रूप से संचालित एक चिमनी संचालन अवस्था में पाई गई। शहरी इलाके के पास धुआं छोड़ती इस अवैध चिमनी को देखते ही एसडीओ ने तत्काल जिला खनन पदाधिकारी से फोन पर ही पूछताछ की कि किन परिस्थितियों में उक्त अवैध ईंट भट्ठा चिमनी शहरी इलाके के पास चल रही है। एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुये लोहे से बनी अवैध चिमनी को मौके पर ही भट्ठा कर्मियों और अनुमंडल कर्मियों की मदद से ध्वस्त करवा दिया। चिमनी को ध्वस्त करने के उपरांत उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को इस भट्ठे से जुड़े अन्य पहलुओं की गहन जांच करते हुए इस पर वैधानिक कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि लोहे...